विश्व आदिवासी दिवस प्रश्नमंच प्रतियोगिता

 



विश्व आदिवासी दिवस प्रश्नमंच प्रतियोगिता

राष्ट्रीय सेवा योजना, मुक्त इकाई, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

विशेष : न्यूनतम 40% व उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत पृथक से मेल के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

प्रश्नमंच की लिंक दिनांक 11 अगस्त, सुबह 10 बजे तक खुली रहेगी.


1.भारतीय जनसंख्या की कितनी प्रतिशत आबादी आदिवासी जन की है ? *


7.0%

1.8%

8.6%

5.2%


2. महात्मा गांधी जी ने आदिवासी जन को किस नाम से पुकारा है ? *


हरिजन

अत्विका

गिरिजन

उक्त में से कोई नहीं ।


3. 'A' नाम के व्यक्ति मात्र 25 वर्ष की उम्र में अपने हक और स्वायत्तता के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए एवं आदिवासियों को अंग्रेजी दासता से मुक्त होकर सम्मान से जीने के लिए प्रेरित किया ।झारखंड के सिंहभूमि और राँची में रहने वाले जनजाति के लोग A को आज भी भगवान के रूप में पूजते हैं। यहाँ A कौन हैं ? *


कान्हू मुर्मू

जगबंधु पटनायक

बिरसा मुंडा

धनंजय महतो


4. भारतीय संविधान की कौनसी अनुसूची आदिवासी जन हेतु समर्पित है । *


3

4

5

6


5. 1778 में इनके खूनी संघर्ष से परेशान अंग्रेज सरकार ने समझौता कर इनके क्षेत्र को दामनी कोल क्षेत्र घोषित किया। उपर्युक्त लेख में आदिवासी जनजातीय आंदोलन का उल्लेख है ? *


खोंड आंदोलन

संथाल विद्रोह

पहाड़िया आंदोलन

भील आंदोलन


6. नैकदा आदिवासी आंदोलन के संदर्भ में निम्न में से कौन से कथन सत्य हैं ? 1) यह आंदोलन मध्यप्रदेश और गुजरात में चलाया गया । 2) नैकदा वनवासी जनजाति का आंदोलन नहीं है ।3) इनका मुख्य उद्देश्य धर्मराज स्थापित करना था । *


केवल 1, 2

केवल 2, 3

केवल 2

केवल 1, 3


7. भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या में कौनसा आदिवासी समुदाय है ? *


गोंड

भील

संथाल

मुंडा


8. मध्यप्रदेश की पद्मश्री भूरीबाई का सम्बंध किस कार्य से है ? *


सौरा चित्रकारी

पिथोड़ा चित्रकारी

वरली चित्रकारी

मधुबनी चित्रकारी


9. आदिवासी समुदाय की किस वीरांगना ने सशक्त शासक के रूप में साम्राज्य सम्हाला ? *


रानी चेन्नम्मा

रानी दुर्गावती

रुद्रमा देवी

अहिल्या बाई होल्कर


10. कर्मा लोकनृत्य के संदर्भ में निम्न में से कौन सा / कौन से कथन सत्य हैं ? 1) कर्मा लोक नृत्य संथाल जनजाति का लोकनृत्य है ।2) यह नृत्य इंद्र देवता को समर्पित है । 3) यह नृत्य पद संचालन और गीत पर आधारित है । 4) 2016 में कर्मा नृत्य को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया । *


केवल 1, 2

केवल 1,3,4

केवल 3, 4

सभी सही हैं (1,2,3,4)

 Quiz Link: Click Here

Post a Comment

0 Comments